पाक-रिश्ते हो रहे तारतार :  गुरुग्राम में पत्नी का कत्ल कर खुद थाने पहुंच गया आरोपी

दुनिया में पति-पत्नी का रिश्ता बेहद पवित्र समझा जाता है, हालांकि नैतिक पतन के चलते ऐसे संबंध भी बिखर रहे हैं। इसकी चिंताजनक मिसाल यहां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

छह साल पहले लव-मैरिज करने वाले पति ने पुलिस से कहा, मैंने किया बीवी का कत्ल, मुझे गिरफ्तार कर लो

हरियाणा, 7 जुलाई। दुनिया में पति-पत्नी का रिश्ता बेहद पवित्र समझा जाता है, हालांकि नैतिक पतन के चलते ऐसे संबंध भी बिखर रहे हैं। इसकी चिंताजनक मिसाल यहां गुरुग्राम में देखने को मिली। जहां एक व्यक्ति ने पत्नी के थप्पड़ मारने से गुस्से में आकर उसका गला घोंटकर कत्ल कर डाला।

जानकारी के मुताबिक पत्नी की हत्या के बाद आरोपी केतन खुद थाने सरेंडर करने पहुंच गया। उसने कहा कि मैंने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया है, मुझे अरेस्ट कर लो। यह सुनकर थाने में मौजूद पुलिस टीम हैरान रह गई और आरोपी को हिरासत में लेकर उसके घर पहुंची। वहां बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर महिला की लाश पड़ी मिली। उस दौरान घर पर अन्य सदस्य भी मौजूद थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 6 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों के बीच रात को झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी।

परिजनों के मुताबिक गुरुग्राम में राजेंद्र पार्क निवासी केतन नोएडा में एयरपोर्ट पर काम करता है। छह साल पहले उसने ज्योति से लव मैरिज की थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। शनिवार रात को ड्यूटी के बाद केतन घर आ गया था। रात को उसका पत्नी ज्योति के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ। रविवार को केतन की छुट्‌टी थी। शाम को फिर उसकी ज्योति के साथ लड़ाई हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि केतन ने गुस्से में ज्योति का गला दबा दिया और उसकी मौत हो गई।

———–

 

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

कल से शुरू हो रही धान खरीद को लेकर डिप्टी कमिश्नर ने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ की बैठक अमृतसर जिले में धान की खरीद के लिए 48 मंडियां चालू होंगी किसान मंडी में सूखा धान ही लेकर आएं- उपायुक्त