अधिकारियों की लापरवाही से टूटा था माधोपुर हेडवर्क्स, पंजाब सरकार ने 3 अधिकारी सस्पेंड किए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 20 सितंबर। पठानकोट में बाढ़ के दौरान माधोपुर हेडवर्क्स के गेट टूट जाने के मामले में सिंचाई विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की ओर से एक्सईएन नितिन सूद, एसडीओ अरुण कुमार और जेई सचिन ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनकी निलंबन की जानकारी जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी की है। सूत्रों के मुताबिक विभाग के और भी अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। हालांकि प्रमुख सचिव द्वारा जारी पत्र में इसका कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है।

माधोपुर हेडवर्क्स का गेट टूट गया था

27 अगस्त को पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स का गेट टूट गया था। डैम से सीधा पानी रावी नदी में जा रहा था। गेट टूटने से लगभग 50 लोग पानी में फंस गए थे। ये लोग गेट के रिपेयर कार्य में जुटे थे। हेलिकॉप्टर के जरिए इनको रेस्क्यू किया गया था। माधोपुर हेडवर्क्स के गेट टूट जाने की घटना के समय विभाग का एक कर्मचारी भी अपनी जान गंवा बैठा था। यह हादसा न केवल प्रशासनिक चूक का बड़ा उदाहरण बना, बल्कि बाढ़ की तबाही को और बढ़ा गया। घटना के अगले दिन पता चला कि एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। जिसका शव 28 अगस्त को हेलिकॉप्टर के जरिए निकाला गया।

केंद्र सरकार की टीम ने माधोपुर हेडवर्क्स का दौरा किया

इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए बीते दिनों केंद्र सरकार की एक टीम ने भी माधोपुर हेडवर्क्स का दौरा किया और हालात का जायजा लिया था। इसके बाद 15 सितंबर को विभाग ने मामले में एक्सियन नितिन सूद, एसडीओ अरुण कुमार और जेई सचिन ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। लापरवाही करने वाले अधिकारियों के निलंबन की अधिसूचना जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा जारी की गई।

Leave a Comment

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिरबा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई कहा, चिकित्सा दल अगले 15 दिनों तक मुफ्त जांच और दवाएं उपलब्ध कराएंगे गंभीर मामलों में, मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जाएगा बाढ़ पीड़ितों को बेहतर मुआवजा देने के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिरबा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई कहा, चिकित्सा दल अगले 15 दिनों तक मुफ्त जांच और दवाएं उपलब्ध कराएंगे गंभीर मामलों में, मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जाएगा बाढ़ पीड़ितों को बेहतर मुआवजा देने के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई