कैथल : मुख्यमंत्री आवास पर तैनात कमांडो के भाई का गंडासे से काटकर कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अपने गांव से बड़सीरकलां में आया था मरने वाला युवक, गोबर के ढेर पर फेंक गए लाश

हरियाणा, 24 जुलाई। यहां कैथल जिले के बड़सीर गांव में गंडासे से काटकर एक युवक का कत्ल कर दिया गया। हत्यारों ने पहले उसे गलियों में दौड़ाया, फिर कत्ल के बाद उसकी लाश गोबर के ढेर पर फेंक गए।

जानकारी के मुताबिक हत्या का पता वीरवार सुबह तब लगा, जब लोगों ने गली में खून बिखरा देखा। मरने वाले प्रवीण भरोयिा के शरीर पर गंडासे से कई वार किए गए थे। उसके सिर से लेकर पैर तक कई जख्म थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या का मामला माना। मटौर गांव का प्रवीण बड़सीरकलां गांव में आता-जाता था। उसका छोटा भाई प्रीतम भोरिया सीएम हाउस पर कमांडो की नौकरी करता है। गांव के लोगों ने बताया कि बुधवार देर रात गलियों में चीख-पुकार की हल्की आवाज सुनाई दी थी। लोग जब तक बाहर आए तब तक आवाजें बंद हो गईं। जब वे सुबह उठे तो गली में खून पड़ा देखा। वह खून देखते हुए आगे बढ़े तो गली में गोबर के ढेर के पास लाश पड़ी थी।

————