जापान की मशहूर कंपनी टोप्पन स्पेशलिटी फिल्म्स (TSF) पंजाब में एक वर्ल्ड क्लास स्किल एक्सीलेंस सेंटर खोलने जा रही है। यहां युवाओं को हाई -लेवल ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वो ज्यादा स्किल्ड बन सकें। कंपनी पंजाब में अपनी एक्सपेंशन प्लान के तहत 400 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी।
ये समझौता जापान में सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में हुआ। सीएम मान, उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा और इन्वेस्ट पंजाब की टीम इस समय जापान दौरे पर हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरे का ये तीसरा दिन है। आज भी उनकी कई इंडस्ट्रियल मीटिंग्स होंगी। टोकाई सिटी में वोआइची स्टील और हगन कंपनी के टॉप अधिकारियों से हाई -लेवल मीटिंग करेंगे। इसके बाद ओसाका में यानमार होल्डिंग्स कंपनी के ग्लोबल सीईओ से मिलकर इंडसट्री विजिट करेंगे। शाम को मान ओसाका में कौंसल ऑफ़ Inइंडिया dia से मुलाकात करेंगे।
टोप्पन स्पेशलिटी फिल्म्स और ग्राफ़िक लमीनेशन में एक्सपर्ट कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने एमपी के पीथमपुर में 950 करोड़ का निवेश किया है। पंजाब सरकार भी इसी तरह के निवेश के लिए टोप्पन स्पेशलिटी फिल्म्स के संपर्क में थी। अब टोप्पन स्पेशलिटी फिल्म्स और इन्वेस्ट पंजाब मिलकर पंजाब में स्किल एक्सीलेंस सेंटर बनाएंगे जिससे युवाओं और वर्कर्स को एडवांस्ड ट्रेनिंग मिलेगी और नए रोजगार खुलेंगे। इस सेंटर में ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन दोनों ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के हिसाब से दिए जाएंगे।
MOU के तहत पंजाब और पूरे भारत में और जॉब ओप्पोर्तुनिटीज़ बढ़ेंगी। कंपनी टेक्निकल सपोर्ट , ट्रेनिंग कंटेंट और फाइनेंसियल मदद भी देगी। सीएम मान ने कहा कि इस निवेश का मकसद प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाना, नए रोजगार देना और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को पंजाब में लाना है। पंजाब सरकार और इन्वेस्ट पंजाब इस प्रोजेक्ट के लिए अप्प्रोवल्स और ऑपरेशन्स को आसान बनाने में पूरा सहयोग करेंगे।
