पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जापान के ओसाका में यानमार के ग्लोबल हेडक्वार्टर में कंपनी की सीनियर लीडरशिप के साथ महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक कर राज्य में इन्वेस्टमेंट और सहयोग को नई मजबूती दी। यह बैठक पंजाब सरकार और ग्लोबल इंवेस्टर्स के बीच जारी संवाद का अहम हिस्सा रही, जिसमें CM मान ने यानमार के मौजूदा ऑपरेशंस, भविष्य की योजनाओं और दीर्घकालिक विकास को हर संभव सरकारी समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि पंजाब में यानमार की बढ़ती उपस्थिति को देखते हुए सरकार सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

UTURN टाइम्स से बातचीत में इंडस्ट्रीज़ मिनिस्टर संजीव अरोड़ा ने कहा कि पंजाब कृषि और कृषि-मशीनीकरण के मजबूत इकोसिस्टम, कुशल तकनीकी वर्कफोर्स, सुदृढ़ औद्योगिक ढांचे और अनुकूल नीतिगत माहौल के कारण यानमार के लिए एक प्राकृतिक पसंद बन चुका है। उन्होंने कंपनी को पंजाब में ग्लोबल R&D और इनोवेशन हब स्थापित करने का आमंत्रण देते हुए कहा कि यह यानमार की वैश्विक रणनीति और पंजाब की औद्योगिक ताकत—दोनों के अनुरूप होगा।

यानमार की लीडरशिप ने पंजाब सरकार के निरंतर समर्थन की सराहना करते हुए कृषि-प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग में अपनी प्रगतिशील योजनाएँ साझा कीं। उन्होंने सोनालिका के साथ सफल सहयोग और हाल ही में पंजाब में क्लास प्लांट अधिग्रहण को अपनी भारत रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया, जिसने कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग और तकनीकी क्षमताओं को नई ऊंचाई दी है।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री ने यानमार को वर्ष 2026 में होने वाले छठे प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया, ताकि कंपनी अपने अनुभव, विस्तार योजनाओं और नवाचार दृष्टि को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत कर सके।
