(दिल्ली/14 अप्रैल): जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिंमेदारी ली है। लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका में मौजूद है। उसने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग का जिंमा लिया है, साथ ही कहा है कि सलमान हमने ये हमला तुमहें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया था। ये हमारी पहली और आखिरी वार्निंग है। दरअसल, सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने उनके आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस ने बताया कि मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं और भाग गए। सलमान का घर इसी अपार्टमेंट में है। पुलिस फिलहाल घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
हमने सिर्फ ट्रेलर दिखाया, अब गोली घर पर नहीं चलेगी
अनमोल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत, हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने ये तुमहें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेगी। पोस्ट में आगे कहा गया, तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप।
ये सिर्फ ट्रेलर था, लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिंमेदारी
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
आईएमसी फांउडेशन का बीएसएफ अबोहर के लिए सराहनीय योगदान
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari