बढ़ती हिंसक-सोच : सिरसा में मामूली विवाद के चलते पड़ोसी की छाती पर बैठ ईंट से चेहरा कुचल मार डाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बरसात में गिरी दीवार को लेकर झगड़े में गुस्से से बेकाबू हो गया पड़ोसी, आरोपी कत्ल कर फरार

सिरसा, 27 जुलाई। जिले के पन्नीवाला मोरिका गांव में दरिंदगी की बेहद चिंताजनक मिसाल सामने आई। मामलूी विवाद के दौरान शनिवार देर रात डॉक्टर के भाई बूटा सिंह की ईंट से चेहरा कुचलकर पड़ोसी ने हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक आरोपी पड़ोसी ने झगड़े के दौरान बूटा सिंह को जमीन पर पटक दिया। फिर सीने पर बैठकर उसके सिर, चेहरे, हाथ और सीने पर तब तक ईंट से तब तक वार किए, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। लोगों के मुताबिक दोनों पड़ोसियों के बीच बारिश में गिरी दीवार को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े की सूचना दोनों के परिजनों ने पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग गया।

मृतक की पहचान 45 साल के बूटा सिंह के रूप में हुई। वह सिरसा के पन्नीवाला मोरिका गांव के रहने वाला था। वहीं, आरोपी का नाम संदीप सिंह है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ने शराब पीकर झगड़ा किया था। बूटा सिंह का भाई गुरजीत सिंह पंजाब के भगतापाई में रहता है। वह वहां रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर बूटा सिंह घर में अकेले रहता था और मजदूरी करता था। उसकी पत्नी करीब 10 साल पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी।

———–

 

Leave a Comment