सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब बॉर्डर पर ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाते हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन्स में 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और हेरोइन की भारी खेप बरामद की है।
अमृतसर जिले के गांव बलहारवाल के पास बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की खुफिया जानकारी पर एंटी-नारकोटिक्स फोर्स अमृतसर की मदद से रेड की गई। यहां से दो तस्कर पकड़े गए, जिनके पास से 8 पैकेट हेरोइन (8.643 किलो), तीन मोबाइल फोन और एक कार मिली।
दोनों आरोपी बलहारवाल और अवान लाखा सिंह गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल एंटी-नारकोटिक्स फोर्स इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दूसरी कार्रवाई फाजिल्का जिले के गांव ताहलीवाला में हुई। यहां बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और केंद्रीय खुफिया एजेंसी फाजिल्का ने सुबह-सुबह मिली पक्की सूचना पर संयुक्त ऑपरेशन किया।
इसमें तीन तस्कर गिरफ्तार हुए। इनके पास से 2 पैकेट हेरोइन (1 किलो), एक मोबाइल और एक बाइक मिली। आरोपी हज़ारा राम सिंह, धर्मूवाला और बस्ती केरा वाली के रहने वाले हैं। सभी को आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है।
