अबोहर 5 मई। अबोहर में दो दोस्तों द्वारा जहरीला पदार्थ निगल लिया गया। जिस कारण एक दोस्त की मौत हो गई, जबकि दूसरे दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके चलते उसे बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर, पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर 174 की कार्रवाई करते हुए लाश परिजनों को सौंप दी। मृतक की पहचान गांव पटटी सदीक निवासी दविंदर सिंह (25) के रुप में हुई है। जबकि उसके दोस्त की पहचान मनदीप के रुप में हुई है।
जानकारी अनुसार दविंदर सिंह और उसका दोस्त मनदीप को शनिवार की बाद दोपहर कंधवाला मार्ग पर सड़क पर गिरे देख लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया, हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन दोनों को बठिंडा लेकर जा रहे थे कि दविंदर सिंह की मलोट के निकट मौत हो गई।
दविंदर था मानसिक रुप से परेशान
परिजनों ने बताया कि दविंदर सिंह मानसिक रूप से परेशान रहता था। जिस कारण उसका उपचार भी चल रहा था। मानसिक रुप से परेशानी के चलते दविंदर ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जबकि मनदीप ने इसलिए जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया कि दविंदर की हालत बिगड़ने पर उसे दोषी न ठहराया जाए। बताते हैं कि दोनों इक्कठा पढ़ाई करते थे।