अमृतसर 20 सितंबर। अमृतसर में एक पति ने 5 साल की शादी और तीन साल की बेटी के होते हुए भी दूसरी शादी कर ली। पीड़ित पत्नी, कंवलजीत कौर, अब न्याय की गुहार लगा रही हैं और इंसाफ के लिए हर दरवाजे पर दस्तक दे रही हैं। यह मामला वडाली बाबा जीवन सिंह कॉलोनी का है, जिसने समाज में विवाह की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद, भगवान वाल्मीकि सेवा सोसाइटी ने कंवलजीत कौर के समर्थन में आगे आकर पुलिस कमिश्नर को एक मांगपत्र सौंपा है। सोसाइटी ने इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि पीड़ित पत्नी को न्याय मिल सके और आरोपी पति को उसके किए की सजा मिल सके। पीड़िता, कंवलजीत कौर ने बताया कि उसने 5 साल पहले लव मैरिज की थी। गुरुद्वारे में फेरे लिए गए और वह तब से अपने ससुराल में रह रही थी। इस दौरान उनकी एक तीन साल की बेटी भी हुई। पीड़िता का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसके साथ खड़े हैं, लेकिन पति ने धोखा देते हुए किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। पीड़िता कंवलजीत कौर ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे न्याय दिलाया जाए। वहीं वाल्मीकि सेवा सोसाइटी ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
—
				
											




