गुरुग्राम 30 जून : विकास अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम व दीपक कुमार पुलिस उपायुक्त मानेसर के निर्देशानुसार मानेसर जोन में नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, जो इन आदेशो की पालना करते हुऐ पुलिस चौकी बार गुर्जर के ईंचार्ज उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने गांव नौरंगपुर व बार गुर्जर में जगह जगह पर नशा मुक्ति अभियान चलाया।इस दौरान गांव के युवाओ को नशे का प्रयोग ना करने बारे शपथ दिलवाई तथा गांव में जो भी नशीला पदार्थ रखता है या बेचता है कि सूचना पुलिस को देने बारे अनुरोध किया। नौजवानो को दूध दही का खाणा यह मेरा हरियाणा का नारा लगवया तथा महिलाओ को बढते महिला व बच्चो के प्रति अपराध बारे जागरुक किया गया। महिलाओ को डायल 112 एप का रजिस्ट्रेशन करवाया।
आयोजन में उपस्थित सभी युवाओ महिला व पुरुषो को साईबर फ्रोड बारे अवगत करवाया गया तथा *साईबर अपराध घटित होने पर तुरंत 1930 पर फोन करने बारे समझाया गया तथा सभी के मोबाईल में 1930 नम्बर सेव करवाया गया तथा किसी को भी अपने अकाउंट से सम्बन्धित कोई भी जानकारी साझा ना करने बारे समझाया गया।
