watch-tv

किसान नेता की हत्या मामले में गुरुद्वारा साहिब का ग्रंथी समेत दो गिरफ्तार, बचने को पुलिस के साथ घुमते रहे आरोपी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दसूहा 7 मई। दसूहा के गांव मेवा मियानी में रविवार को दिनदिहाड़े किसान नेता जोधा सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही गुरद्वारा साहिब के ग्रंथी गुरपाल सिंह और एक निहंग हिम्मत सिंह को हिरासत में लिया है। हालांकि जोधा सिंह की हत्या को किन कारणों से अंजाम दिया गया फिलहाल अभी तक इसकी पुष्टि होना बाकी है। इस पूरे मामले को लेकर दसूहा पुलिस इसके बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं और जांच का विषय बताकर अपना पल्ला झाड़ती नजर आ रही है। सूत्रों की मानें तो दसूहा पुलिस ने इस कत्ल कांड मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर और इनपर धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है।

पुलिस के साथ घटनास्थल पर घुमता रहे आरोपी
जांच के दौरान पता चला है कि गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी गुरपाल सिंह द्वारा इस हत्या में अहम भूमिका निभाई गई है। हालांकि दोनों आरोपी पुलिस और गांव के लोगों की नजरों में खुद को सही साबित करने को लेकर घटना स्थान पर पुलिस के साथ घूमते रहे।  पुलिस की शुरुआती जांच में पुलिस द्वारा सोमवार सुबह पहले उसी व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पुलिस को जांच में यह भी सामने आया है कि ग्रंथी द्वारा ही अपने साथी संग मिलकर हत्या को अंजाम दिया। गौर हो कि रविवार सुबह किसान नेता जोधा सिंह 10 बजे के करीब अपने खेतों में पानी लगाने के लिए निकला था। तभी रास्ते में उसकी तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई।

Leave a Comment