अमृतसर 4 नवंबर। अमृतसर से आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन के लिए विशेष जत्था रवाना हुआ। यह पहला जत्था है जो पहलगाम घटना और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के गुरुद्वारों के दर्शन के लिए गया है। जत्था गुरुद्वारा ननकाना साहिब, पंजा साहिब, डेरा साहिब और करतारपुर साहिब समेत कई पवित्र स्थलों के दर्शन करेगा और 13 नवंबर को भारत लौटेगा। जत्थे के साथ श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज भी हैं।
लगभग 1800 पासपोर्ट में से 1794 को वीजा
लगभग 1800 पासपोर्टों में से 1794 श्रद्धालुओं को पाकिस्तान सरकार की ओर से वीजा जारी किया गया है, जिससे संगत में उत्साह देखा गया। जत्था आज सुबह 8:30 बजे एसजीपीसी कार्यालय से रवाना हुआ। श्रद्धालु राजपाल सिंह ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, बहुत खुशी हो रही है कि आज बहुत से श्रद्धालु पाकिस्तान जा रहे हैं ताकि वहां के गुरुद्वारों का दर्शन कर सकें। लाखों श्रद्धालु पाकिस्तान जाना चाहते हैं। सरकारों से विनती है कि ज्यादा से ज्यादा वीजा और सुविधाएं प्रदान की जाए, ताकि बिछड़े हुए गुरुद्वारों का दर्शन किया जा सके।
—
				
											




