बिग बॉस 19’ का सफर आखिरकार खत्म हो गया और फिनाले में शो के विनर का ऐलान कर दिया गया। इस सीजन की चमचमाती ट्रॉफी गौरव खन्ना ने अपने नाम कर ली। लाइव वोटिंग में उन्होंने फरहाना को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली और टॉप 2 में जीत हासिल की। फिनाले स्टेज पर सलमान खान ने गौरव के नाम की घोषणा की।
गौरव को क्या मिला इनाम?
गौरव खन्ना शुरुआत से ही शो में एक मजबूत प्रतिभागी माने जा रहे थे। उन्होंने कई टास्क जीतकर सीधे टिकट टू फिनाले तक का सफर तय किया। टॉप 5 में जगह पक्की करने के बाद वे टॉप 2 में पहुंचे, जहां उनका सामना फरहाना भट्ट से था।
अंत में विनर के रूप में गौरव को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई।
कौन हैं गौरव खन्ना?
गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 को कानपुर में हुआ। वे टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेता हैं। खासकर ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया के किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। इस भूमिका के लिए उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का सम्मान भी मिला है। इसके अलावा गौरव ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया सीजन 1’ के विनर भी रह चुके हैं।
फरहाना को पीछे छोड़ जीती जीत
फिनाले में गौरव और फरहाना आमने-सामने थे। शो में कई बार फरहाना ने गौरव पर टिप्पणी की थी, जिस पर सलमान खान ने भी उन्हें टोका था। दिलचस्प बात यह रही कि आखिर में गौरव ने उसी फरहाना को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
