पंजाब में इन दिनों गैंगस्टरों और बदमाशों के नाम पर बड़े बिजनेसमैन और दुकानदारों को डराने–धमकाने के लिए कॉल आ रही हैं। इसी कड़ी में लुधियाना के एक ज्वेलर को अमृत दालम ग्रुप ने वॉट्सऐप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी और 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। धमकी मिलते ही ज्वेलर ने तुरंत पुलिस में कंप्लेंट कर दी।
ज्वेलर ने दी पुलिस को शिकायत
थाना डिवीजन 7 पुलिस ने विश्वकर्मा नगर, ताजपुर रोड के रहने वाले सचिन वर्मा की शिकायत पर अमृत दालम ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
विदेशी नंबर से आया था कॉल
सचिन ने बताया कि उसका ताजपुर रोड और राहों रोड पर गोल्ड ज्वेलरी का बिजनेस है, जिसे वह अपने परिवार के साथ मिलकर संभालता है।
4 दिसंबर को उसके वॉट्सऐप पर एक विदेशी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को अमृत दालम ग्रुप का मेंबर बताया और 1 करोड़ रुपये की डिमांड की। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद सचिन ने परिवार से बात कर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने अमृत दालम ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वॉट्सऐप कॉल की डिटेल निकाली जा रही है और कॉल करने वाले की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे।
