होशियार ! शिवालिक पहाड़ियों पर भारी बारिश से हुए नवांशहर में बाढ़ जैसे हालात, कई गांवों का संपर्क टूटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बरसाती नालों से सड़कों और बाजारों में भरा है पानी, मानसूनी-बारिश का कहर अब पंजाब में दिखने लगा

नवांशहर 29 जून। यहां बलाचौर में बारिश के अलावा शिवालिक की पहाड़ियों पर भारी बरसात का असर नवांशहर में देखने को मिला। बरसाती नालों में पानी आने से कस्बा काठगढ़ समेत कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। सड़कों और बाजारों में पानी भर गया।

गौरतलब है कि बलाचौर में कुछ घंटों के लिए ही बारिश होने के बाद ऐसे हालात बन गए। बेशक बारिश से तापमान में गिरावट आई। हालांकि शिवलिक की पहाड़ियों में बहुत तेज बरसात से हालात बिगड़ गए। शिवालिक की पहाड़ियों से निकलने वाले बरसाती नाले भर गए। जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हुई। आने वाले दिनों में मानसून और असर दिखाएगा, ऐसे में आसपास के इलाकों में भी बाढ़ आने का खतरा पैदा हो गया है।

बता दें कि पहले भी बलाचौर, नवांशहर और आसपास के इलाकों में बरसात के दौरान बाढ़ वाले हालात बन जाते हैं। जिसके चलते साथ लगते जिलों से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

————

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना