(पंजाब/यूटर्न 10 अप्रैल): दिल्ली सरकार के 2 बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। सरकार के मुखय सचिव नरेश कुमार और विजिलेंस विभाग के स्पेशल सेक्रेट्री राजशेखर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। केस उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दर्ज किया गया है। अल्मोड़ा कोर्ट के आदेश पर एस सी एस टी एक्ट में एफआईआर हुई है, जिसमें धारा 392, 447, 120बी, 504, 506 भी शामिल की गई हैं। दोनों अधिकारियों पर साजिश रचने और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। शिकायत में कहा गया है कि एक दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें दे रहा था, लेकिन दोनों ने मिलकर साजिश रचते हुए उनके खिलाफ पास जो सबूत थे, उन्हें नष्ट करा दिया। ऑफिस से उनके खिलाफ तैयार फाइल ही गायब करा दी गई।
सेवा विभाग से गायब हो चुकी एक फाइल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी अधिकारियों पर साजिश साजिशें रचने और भ्रष्ट होने के आरोप लगा चुके हैं। मंत्री सौरभ ने विशेष सचिव सतर्कता विभाग राजशेखर के ऑफिस से सेंसिटिव फाइल और डॉक्यूमेंट हटवाने के दावे को साजिश बताया था। उन्होंने दोनों अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत भी दी थी कि प्राथमिकी दर्ज की जाए। दिल्ली सरकार सेवा विभाग को लेकर चल रहा यह मामला करीब 9 साल पुराना है और विवाद में केंद्र-राज्य दोनों सरकारें शामिल हैं। मामले का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि कुछ लोग ऑफिस से एक फाइल लेकर निकल रहे हैं और वे गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं।
दूसरा विवाद दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजशेखर के ऑफिस से जिस फाइल के गायब होने की बात उठी है, वह दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी से जुड़ी फाइल है। मामले की जांच विशेष सचिव राजशेखर ही कर रहे थे और फाइल उन्हीं की कस्टडी में थी, लेकिन उस फाइल को गायब कर दिया गया। उसकी फाइल के कारण आज आप सरकार, उनके मंत्री, विधायक और मुखयमंत्री मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
—————
दिल्ली सरकार के 2 बड़े अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
आईएमसी फांउडेशन का बीएसएफ अबोहर के लिए सराहनीय योगदान
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari