दक्षिणी कैलिफोर्निया में गुरुवार रात एक US एयरफोर्स का F-16 जेट क्रैश हो गया। हादसे से कुछ सेकंड पहले पायलट पैराशूट से बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई।
कहां हुआ हादसा
यह क्रैश भारतीय समय के मुताबिक रात 12:30 बजे ट्रॉना शहर के पास रेगिस्तान में हुआ। जेट ट्रॉना एयरपोर्ट से करीब 3 किमी दूर गिरा। लोकल एयरपोर्ट मैनेजर के मुताबिक यहां मिलिट्री प्लेन्स अक्सर उड़ान भरते हैं।
वीडियो में दिखा बड़ा धमाका
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में जेट तेजी से नीचे आते दिख रहा है और पायलट पैराशूट से कूदते नजर आया। जैसे ही एयरक्राफ्ट जमीन से टकराया, बड़ा धमाका हुआ और काला धुआं आसमान में फैल गया।
पायलट सुरक्षित, जांच जारी
जगह-जगह जेट के पार्ट्स बिखरे मिले हैं। थंडरबर्ड्स टीम ने बताया कि यह ट्रेनिंग मिशन था और पायलट को मामूली चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से आसपास के इलाके को कोई खतरा नहीं है।
F-16 की कीमत और खासियत
एक F-16 की कीमत करीब 1.70 हजार करोड़ रुपए मानी जाती है। ये फाइटर जेट दुनिया के कई देशों में इस्तेमाल होता है और अपने एयर शो और स्टंट्स के लिए फेमस है।
हादसा क्यों हुआ, अब तक साफ नहीं
अधिकारियों के मुताबिक 6 जेट ट्रेनिंग पर निकले थे लेकिन 5 ही वापस लौटे। शुरुआती जानकारी के अनुसार जेट चाइना लेक नेवल एयर वेपन्स स्टेशन के पास गिरा। हादसे की जांच जारी है।
