नालागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने मारी बाजी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भाजपा प्रत्याशी के.एल ठाकुर को 8990 से हराया

निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सिंह ने दी कड़ी टक्क्कर

बददी, 13 जुलाई।

प्रदेश के बहुचर्चित नालागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर को 8990 के बडे अंतर से हराया है। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा को विजयी घोषित किया गया है जिनको कुल 34608 मत प्राप्त हुए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के.एल. ठाकुर को 25618 मत, स्वाभिमान पार्टी के डॉ. के.एल. शर्मा को 492 मत, आजाद उम्मीदवार हरप्रीत सैणी को 13025 मत व विजय सिंह ठाकुर निर्दलीय को 353 मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 446 मत नोटा को प्राप्त हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए उप-चुनावों की मतगणना आज राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में संपन्न हुई। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती हुई और उसके बाद पहले राऊंड की मतगणना प्रारंभ हुई और पहले ही राऊंड में बावा को 646 वोटों की लीड मिली और वो हर राऊंड के बाद बढ़ती चली गई और नौंवे राऊंड तक नहीं टूटी। छटे राऊंड में हरदीप सिंह बावा की लीड 4137 हुई तो कालेज के बाहर ढोल नगाड़े बजने शुरु हो गए और आखिरी नौंवे राऊंड में यह लीड 8990 के भारी अंतर पर जाकर समाप्त हुई। जीत के बाद समर्थकों ने अपने नेता के पक्ष में जमकर नारेबाजी की और नवनिर्वाचित विधायक हरदीप सिंह बावा को कंधे पर उठाकर विजयी जूलूस निकाला।

 

मतदाताओं व कार्यकर्ताओं की जीत करार दिया-

विजय प्रत्याशी नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा इस जीत को समस्त मतदाताओं व कार्यकर्ताओं की जीत करार दिया। उन्होने कहा कि उनकी जीत में कार्यकर्ताओं के साथ साथ मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष सहित सभी मंत्रियों, सीपीएस, संगठन के पदाधिकारियों का अहम रोल रहा है। सबने बहुुत मेहनत की और यह एक प्रकार से संगठन के सामूहिक प्रयासों की जीत है। उन्होने भरोसा दिलाया कि पहली बार नालागढ़ सत्ता के साथ चला है और उनको जो भी समय मिला है उसमें वह सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी