जगरांव/26 मार्च। यहां सिधवां बेट थाने में तैनात एएसआई नसीब चंद की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य पुलिस मुलाजिम भी जख्मी हो गए। जिनको इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सोमवार की रात हुआ। एएसआई नसीब चंद देर रात दो मुलाजिमों के साथ ड्यूटी के दौरान सिधवां बेट से जगरांव की तरफ जा रहे थे। रात में एक मोड़ पर किसी वाहन की तेज लाइटें आंखों में पड़ने से वह कार नहीं संभाल सके। बेकाबू होकर उनकी सीधे पेड से जा टकराई। एएसआई नसीब चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको पहले कल्याणी अस्पता में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने के कारण उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया गया। जहां उन्होंने इलाज दौरान दम तोड़ दिया। जबकि इस हादसे में जख्मी होने के कारण पुलिस मुलाजिम दीपक कुमार व निशान सिंह को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पेड़ से टकराई कार, एएसआई की मौत हादसे में दो पुलिस मुलाजिम भी हो गए जख्मी
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
आईएमसी फांउडेशन का बीएसएफ अबोहर के लिए सराहनीय योगदान
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari