watch-tv

सड़क पर खड़े ट्रक से टकराया कैंटर, केबिन काटकर निकाला क्लीनर, मौके पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, एक की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोगों का आरोप पुलिस की SSF के पास नहीं था स्ट्रेचर

खन्ना 5 मई। खन्ना में नेशनल हाईवे पर गांव लिबड़ा के पास सड़क पर खड़े ट्रक के साथ कैंटर की टक्कर हो गई। जिस कारण कैंटर में सवार क्लीनर बीच में फंस गया। जबकि ड्राइवर किसी तरीके से बाहर निकला। लोगों द्वारा कैंटर के केबिन को काटकर क्लीनर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राजस्थान के चुरु निवासी नरेश कुमार के रुप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर खन्ना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम नरेश कुमार अपने साथी ड्राइवर के साथ कैंटर में लुधियाना की तरफ जा रहा था। जैसे ही कैंटर लिबड़ा के पास पहुंचा तो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई।

कई फोन करने पर भी पुलिस नहीं पहुंची

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भी मौके से फरार हो गया था। नर सेवा नारायण सेवा के सदस्य मुकेश सिंघी और निर्मल सिंह निम्मा ने बताया कि उन्हें जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो वे संस्था की एंबुलेंस लेकर 5 मिनट में मौके पर पहुंचे। उन्होंने 112 पर फोन किया। कई पुलिस वालों को फोन किए, लेकिन सड़क सुरक्षा फोर्स या अन्य कोई सरकारी एंबुलेंस मौके नहीं आई।

एसएसएफ के पास नहीं था स्ट्रेचर
निर्मल सिंह निम्मा ने सड़क सुरक्षा फोर्स की गाड़ी में स्ट्रेचर न होने पर भी रोष जताया और कहा कि ऐसी फोर्स किस काम की जो घायल को अस्पताल ही न पहुंचा सके। सूचना मिलने के बाद 5 मिनट में पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम पर 9.20 बजे कॉल आई। 5 मिनट में लिबड़ा के पास पहुंच गए और वहां गांव के लोगों के साथ मिलकर कैंटर में फंसे क्लीनर को बाहर निकाला गया।

Leave a Comment