भारतीय विद्या मंदिर, उधम सिंह नगर में इस साल भी भारतीय नौसेना दिवस बड़े उत्साह और रेस्पेक्ट के साथ मनाया गया। स्कूल का मकसद था कि बच्चों में आर्म्ड फोर्सेज के लिए रेस्पेक्ट और देशभक्ति की फीलिंग
और स्ट्रांग बने।
इस मौके पर बच्चों को बताया गया कि हमारी नेवी किस तरह देश की सुरक्षा और डेवलपमेंट में बड़ी role निभाती है। कार्यक्रम में टीचर श्रीमती किरण बाला ने एक आसान और ज्ञानवर्धक लेक्चर दिया, जिसमें उन्होंने नेवी के इतिहास, उनकी ब्रावेरी और कंट्रीब्यूशन के बारे में बताया।
कक्षा पाँच के बच्चों के लिए नेवी पर एक छोटी सी डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई, जिससे उन्हें समझ आया कि हमारी नेशनल सिक्योरिटी में नेवी कितनी इम्पोर्टेन्ट है। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता ने छात्रों को नेवी के जवानों की करेज और डेडिकेशन से सीख लेने के लिए मोटीवेट किया और कहा कि उन्हें भी अपने जीवन में ऐसे वैल्यूज अपनाने चाहिए।
