शुक्रवार सुबह जयपुर में बड़ा हंगामा मच गया जब राजस्थान हाईकोर्ट को एक ईमेल में बम से उड़ाने की धमकी मिली। कोर्ट का काम शुरू ही हुआ था कि प्रशासन की नज़र इस धमकी वाले मेल पर पड़ी और तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। हाईकोर्ट कैंपस को फौरन खाली कराया गया और वकीलों, लोगों और स्टाफ को बाहर भेज दिया गया। कुछ ही मिनटों में पुलिस की कई टीमें पहुंच गईं और बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड ने पूरी बिल्डिंग की सर्चिंग शुरू कर दी।
कोर्ट की सुनवाई रोकी गई, बाहर अफरा-तफरी
अचानक हुई इस घटना की वजह से सभी कोर्टरूम्स की सुनवाई रोक दी गई। बड़ी संख्या में मौजूद वकीलों और वादकारियों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी। बाहर हाईकोर्ट के सामने भीड़ बढ़ गई और माहौल थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी वाला हो गया।
लगातार मिल रही हैं फर्जी धमकियां
पिछले सात महीनों से राजस्थान में ऐसी कई धमकियां मिल रही हैं, ज्यादातर ईमेल के जरिए। कल ही अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को भी धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी निकली। पुलिस हर बार इन अलर्ट्स को सीरियस लेकर बड़ी सर्चिंग करती है।
साइबर टीम जांच में जुटी
जयपुर पुलिस ने बताया कि धमकी भेजने वाले का पता लगाने के लिए साइबर टीम काम कर रही है। कई बार ऐसे मेल फॉरेन सर्वर्स और फर्जी आईडी से आते हैं, जिससे जांच मुश्किल हो जाती है। फिलहाल तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली और हाईकोर्ट में एंट्री फिर से शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर भरोसा न करें और प्रशासन की सलाह मानें।
