(पंजाब/यूटर्न 27 मार्च): ईडी ने चंडीगढ़ की दवा कंपनी पैराबोलिक ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी 24 अचल संपत्तियों के अलावा कैश, लग्जरी कार, मयूचुअल फंड, एफडीआर, बैंक बैलेंस को अटैच कर लिया है। इसकी टोटल कीमत 82.12 करोड रुपए बताई जा रही है। ईडी ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की है। यह अटैच की गई सारी प्रॉपर्टी बैंक धोखाधड़ी से कमाए गए पैसे से की गई है। आरोपियों ने हरियाणा के अंबाला, सोनीपत से लेकर दिल्ली और गुडग़ांव तक अपनी प्रॉपर्टी बनाई हुई है। सबसे पहले सीबीआई की तरफ से मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने इस पर कार्रवाई शुरू की थी। इन जब्त की गई सारी संपत्तियां कंपनी के मालिक प्रणव गुप्ता, विनीत गुप्ता और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरजीत कुमार बंसल और उसके परिवार से संबंधित है। सीबीआई ने 2021 में यह मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद 2023 में ईडी की तरफ से अपनी कार्रवाई शुरू की थी। कंपनी पर 1626 करोड़ के बैंक लोन लेकर धोखाधड़ी का आरोप था। बताया जाता है कि एजेंसी ने अदालत को बताया कि कंपनी के दोनों डायरेक्टरों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक को धोखा देकर यह लोन लिया है और उसे लोन के पैसे को कही और अपनी संपत्तियों बनाने में उपयोग किया है। जबकि बंसल ने अपनी चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्म एसके बंसल एंड कंपनी के माध्यम से पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड को गलत प्रमाण पत्र जारी किए हैं।
1600 करोड का बैंक फ्राड,दवा कंपनी की 82.12 करोड की संपति जब्त
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
आईएमसी फांउडेशन का बीएसएफ अबोहर के लिए सराहनीय योगदान
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari