हरियाणा पुलिस के एएसआई ने गुरुग्राम में कर ली आत्महत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लाश पीजी में फंदे पर लटकी मिली

हरियाणा, 25 जुलाई। सूबे के गुरुग्राम इलाके में शुक्रवार को पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनका एक महीने पहले ही सिटी थाने से पीओ स्टाफ में ट्रांसफर हुआ था, जहां वह फरार अपराधियों की तलाश करने पर काम कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक एएसआई के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उनका शव कब्जे में लेकरपोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक एएसआई सुनील महेंदरगढ़ के रहने वाले थे। जो वर्तमान समय सैक्टर 38 स्थित एक पेइंग गेस्ट हाउस में रह रहे थे। यहीं उन्होंने सुसाइड किया। उनके पिता फौज से रिटायर्ड व दो भाई आर्मी में हैं और सुनील के दो बच्चे हैं।

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। सुनील मानसिक तनाव या किसी अन्य व्यक्तिगत परेशानी से जूझ रहे थे। पुलिस पीजी के अन्य निवासियों और सहकर्मियों से भी जानकारी जुटा रही है, ताकि घटना के पीछे की परिस्थितियों को समझा जा सके।

Leave a Comment