watch-tv

बीजेपी में शामिल होने के बाद बिट्टू ने जगराओं पहुंचकर मोदी सरकार किया गुणगान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अकाली दल को गुरु साहिब का अपमान करने वाली पार्टी कहा

जगराओं के मंदिरों में 10 साल बाद अचानक जाग उठी भक्ति

जगराओ, 18 अप्रैल (चरणजीत सिंह चन्न):-कांग्रेस स्वोर्ड कर भाजपा में शामिल हुए लुधियाना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू जिनका 10 साल बाद जगराओं के मंदिरों का कभी ख्याल नहीं आया और भाजपा में शामिल होते ही जगराओं पहुंचने पर बिट्टू की
भक्ति के फूल खिल उठे, जब उन्होंने दो मंदिरों में माथा टेका और स्थानीय ग्रेवाल कॉलोनी में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने भाजपा मोदी, भाजपा मोदी का जमकर गुणगान किया। उन्होंने कहा कि विकास के लिए फंड की जरूरत है और अगर पंजाब को प्रगति के रास्ते पर लाना है तो पंजाब में भी डबल इंजन वाली सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब प्रभु श्री राम चन्द्र जी के मंदिर समारोह में नहीं जाने का फैसला किया, तभी से उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला कर लिया था और जिस दिन बीजेपी ने गुरु साहिब का अपमान करने वाले अकालियों के साथ गठबंधन‌ ना करने का फैसला किया, उसी दिन मैं बीजेपी में शामिल हो गया। बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है लेकिन पंजाब के लिए नहीं, अब उन्होंने अपने लिए बहुत कुछ लिया है, इस बार वे पंजाब के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने संविधान निर्माता डॉ: अंबेडकर की जयंती के मौके पर अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, क्योंकि बीजेपी बाबा साहब का सम्मान करती है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कई नेता‌ तो जेलों में हैं, कुछ भगोड़े बनकर विदेश चले गए हैं, पंजाब के मुख्यमंत्री दुख में रो रहे हैं, कुछ नेता रेत खा रहे हैं और कुछ नेता जनता की कोठीयो पर कब्ज़ा कर रहे हैं। पंजाब के गांवों में बीजेपी के विरोध, जगराओं में बीजेपी की फूट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता।
जगराओ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सफाई आयोग के चेयरमैन वाल्मिकी गेजा राम, जिला प्रधानमंडल अध्यक्ष टोनी वर्मा के साथ कर्नल इंद्रपाल सिंह धालीवाल ने कहा कि हमारे पास इस बार भाजपा को एक एक वोट देकर मोदी के उम्मीदवारों को जिताने का सुनहरा मौका है।

कार्यकर्ताओं के गले में पार्टी चिन्ह वाले सरोपा वापस लेने को लेकर दो कार्यकर्ता आपस में उलझे
मंच का कार्यक्रम खत्म होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं के गले में डाला सरोपा वापस लेना शुरू कर दिया तो एक कार्यकर्ता के गले में डाला हुआ सरूप वापस लेने को कहा तो सिरोपा डाले हुए कार्यकर्ता ने कहा कि यह मेरा अपना निजी सरोपा है जो मैं घर से लाया हूं।
इस अवसर पर हनी गोयल, कृष्ण कुमार, राजा वर्मा, रोहित कुमार, जिला कैशियर राज वर्मा, जिंदर पाल धीमान, नीलम वर्मा, जवाहर लाल वर्मा, जसपाल शर्मा सुधार, धरमिंदर सिंह सुधार, बाल कृष्ण मुल्लापुर, शेट्टी छापड़ा, संधू चोपड़ा, सुरेश गर्ग, लवनीश वर्मा, रमन अरोड़ा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment