इस प्रोपर्टी एंटरप्रेन्योर कॉन्क्लेव में लगभग 300 से अधिक प्रॉपर्टी कारोबारी हुए शामिल
लुधियाना, 23 सितंबर। यहांल हंबडा रोड स्थित निर्वाणा लग्ज़री होटल में रियल एस्टेट एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन द्वारा भव्य रियल एस्टेट कॉन्कलेव का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रोपर्टी कारोबार से जुड़ी करीब 40 प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया।
मीडिया हाउस ‘जनहितैषी’ और ’यूटर्न टाइम’ के सहयोग से इस भव्य समारोह में 300 से अधिक प्रोपर्टी कारोबारी शामिल हुए। मुख्य अतिथि पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया के साथ डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन, डीसीपी स्नेहदीप शर्मा व लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम भिंडर ने शिरकत की। कार्यक्रम में अशोक मल्होत्र ग्रुप के एमडी. अशोक मल्होत्र, डायरेक्टर करण मल्होत्र, चेतली ग्रुप के डायरेक्टर हर्ष चेतली, लुधियाना हाइट्स के डायरेक्टर मोहिन्द्र गोयल, सुखमणि ग्रुप के डायरैक्टर रूपिंदर चावला टिक्का, वेस्टर्न लिविंग के डायरैक्टर हिमांशु क्वात्रा, सीएम वैली के डायरेक्टर इंद्रमोहन जैन काला, दर्शन लाल गाबा, दर्शन लाल लड्डू फोमराह ग्रीन्स उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सनव्यू ग्रुप, अनंता, जनपथ, एआईपीएल, एजीआई, रिचविलै, श्रमणजी वाटिका करण अरोड़ा, आत्म वल्लभ, ओमैक्स, वर्धमान, एप्पल हाइटस, हिल्टन से हितेश तांगड़ी, प्रदीप मित्तल लैक स्ट्रीट, सुखमणि, गोल्डस्ट, एलेशियन ग्रुप, राजगढ़ ग्रुप के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी मेहमानों का स्वागत आरईईए के कोर कमेटी सदस्य सुरिंदर शर्मा, गुरिंदर सिंह गोरकी, सुखपाल सिंह, भूपिंदर सिंह डंग, मुकेश भारती, हरप्रीत सोनू, अक्षय सूद, गुरप्रीत सिंह चावला, नानू सोढ़ी, रिश्मजीत सिंह गाबा, दीपक बड़ियाल, रोमी नीलम, अमरजीत सिंह नेवी प्रॉप्र्टीज, ऋषि बैक्टर, साहिल ढींगरा, पुष्प्रीत सिंह, हरिंदर जैद व अन्यों ने किया।
पंजाब के मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने इस मौके पर कहा कि उद्यमियों को प्रोत्साहित करने वाले ऐसे समागम सभी संस्थाओं को कराने चाहिएं। उन्होंने मीडिया हाउस ‘जनहितैषी’ और ’यूटर्न टाइम’ के इस प्रयास को सराहनीय बताया। डीसी हिमांशु जैन ने भी औद्योगिक नगरी में ऐसे भव्य आयोजन को सराहनीय कदम करार दिया।
————–