गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर राज्यभर में शैक्षिक गतिविधियां होंगी आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब सरकार द्वारा नवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की अमर विरासत को नमन करते हुए उनकी अद्वितीय शहादत, सत्य के मार्ग पर चलने के सिद्धांत और धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश को समस्त मानवता तक पहुँचाने के लिए गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित राज्य स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी गई है।

पंजाब के शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के सलाहकार श्री दीपक बाली के साथ आज पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की अद्वितीय शहादत किसी एक धर्म या सम्प्रदाय के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के मौलिक अधिकारों और सम्मान के लिए थी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि गुरु साहिब जी की अमर शहादत के बारे में पंजाब और देश के हर कोने तक जानकारी पहुँचे ताकि आने वाली पीढ़ियाँ इस महान बलिदान से प्रेरणा ले सकें।

व्यापक और विभिन्न स्मृति कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि शहीदी दिवस को समर्पित आयोजन 4 नवंबर से पूरे प्रदेश में प्रारंभ होंगे। इन कार्यक्रमों को इस तरह से तैयार किया गया है कि हर आयु वर्ग, विशेष रूप से युवा और विद्यार्थी, इसमें भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर से पंजाब के सभी स्कूलों में नर्सरी से बारहवीं तक 15-दिवसीय अनिवार्य शैक्षिक पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। प्रातःकालीन सभा के दौरान 10-12 मिनट का पूर्व-रिकॉर्ड किया गया पाठ प्रसारित किया जाएगा जिसमें श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, शहादत और खालसा पंथ की स्थापना के बारे में बताया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय से अवगत कराना है। इसके अतिरिक्त सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, आई.टी.आई. और पॉलिटेक्निक संस्थानों को 350वें शहीदी दिवस को समर्पित सेमिनार और कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने संस्थानों द्वारा दिखाई गई उत्साही प्रतिक्रिया पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शहादत को उजागर करता 45 मिनट का विशेष लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 4 नवंबर को पटियाला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब और पठानकोट से होगी, जिसके बाद यह शो राज्य के अन्य जिलों में भी प्रस्तुत किया जाएगा।

देश के विभिन्न हिस्सों से निकाले जाने वाले चार नगर कीर्तन के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहला नगर कीर्तन 19 नवंबर को गुरुद्वारा छठी पातशाही श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) से आरंभ होगा। इस नगर कीर्तन में पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला, पंजाब के सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल होंगे, जबकि शेष तीन नगर कीर्तन फरीदकोट, बठिंडा और गुरदासपुर से प्रारंभ होंगे। चारों नगर कीर्तन 22 नवंबर की शाम को श्री आनंदपुर साहिब पहुँचेंगे। इन नगर कीर्तनों के दौरान सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी सेवक के रूप में सेवा निभाएंगे।

स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा बसाए गए पवित्र नगर श्री आनंदपुर साहिब में 23 से 25 नवंबर तक 350वें शहीदी पर्व को समर्पित मुख्य आयोजन होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 23 नवंबर को अखंड पाठ साहिब से होगी, जिसके उपरांत सर्व धर्म सम्मेलन, विरासत-ए-खालसा में प्रदर्शनी, सायं 5 बजे गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन और बलिदान पर आधारित देश का पहला ड्रोन शो तथा शाम 6 बजे कीर्तन दरबार आयोजित होगा। दिन का समापन “शहादत दी लौ” के साथ होगा, जिसके अंतर्गत मशालों से पूरे नगर को आलोकित किया जाएगा।

24 नवंबर को ‘सीस भेंट नगर कीर्तन’ श्री कीरतपुर साहिब से आरंभ होकर श्री आनंदपुर साहिब पहुँचेगा। पंजाब विधानसभा द्वारा इतिहास में पहली बार श्री आनंदपुर साहिब में भाई जैंता जी की याद में विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस सत्र में नौवें गुरु साहिब को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 25 नवंबर को अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत प्रसिद्ध कीर्तन जत्थों द्वारा नौवें पातशाह की बाणी का कीर्तन किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि विभिन्न धर्मों के आध्यात्मिक नेताओं की सहभागिता वाला “सर्व धर्म सम्मेलन” भी आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पाँचों तख्तों के जत्थेदार, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान, श्री दरबार साहिब के मुख्य ग्रंथी, श्री श्री रविशंकर, श्री लोकेश मुनि जी सहित अन्य धार्मिक हस्तियों को गुरु तेग बहादुर जी के एकता और सद्भावना के वैश्विक संदेश को उजागर करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब स्थित विरासत-ए-खालसा में श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शहादत को दर्शाने वाला 500 ड्रोन वाला तीन दिवसीय (23 से 25 नवंबर) शो आयोजित किया जाएगा। उत्तर भारत का यह पहला ड्रोन शो होगा जो नौवें पातशाह को हार्दिक श्रद्धांजलि होगी।

स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इन आयोजनों में विश्वभर से लगभग एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। पंजाब सरकार 19 से 30 नवंबर तक प्रतिदिन 11,000 से अधिक श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु तीन बड़ी ‘टेंट सिटी’ स्थापित कर रही है। इसके अतिरिक्त श्री आनंदपुर साहिब जाने वाले प्रमुख मार्गों पर 106 एकड़ से अधिक क्षेत्र में पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुचारू आवागमन हेतु सरकार ने पूर्ण तैयारियाँ कर ली हैं। 500 ई-रिक्शा और 100 मिनी बसें पवित्र नगर के भीतर चलेंगी, जिनमें संगत के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा होगी। इसके अलावा 23 से 25 नवंबर तक पंजाब की प्रत्येक तहसील से श्री आनंदपुर साहिब तक विशेष निःशुल्क बस सेवा प्रारंभ की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा निर्बाध हो सकेगी।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने संगत को इन आयोजनों में सम्मिलित होने का निमंत्रण देते हुए कहा, “पंजाब सरकार की ओर से मैं संगत को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन और विरासत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र होने का आमंत्रण देता हूँ।”

Leave a Comment