लुधियाना के गांव जांगपुर में हड्डारोड़ी के आवारा कुत्तों के झुंड ने 8 साल के बच्चे हैप्पी पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह नोच दिया, यहां तक कि उसके मुंह पर भी गहरे जख्म आए। गंभीर हालत में हैप्पी को पहले सिविल अस्पताल मुल्लांपुर दाखा ले जाया गया, फिर लुधियाना सिविल अस्पताल और वहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।
गरीब परिवार इलाज नहीं कर सका अफोर्ड
हैप्पी का परिवार बिहार का रहने वाला है। पिता शारदा शिव गोपाली की आर्थिक हालत काफी कमजोर है, जिस वजह से वे महंगा इलाज अफोर्ड नहीं कर पा रहे। गांव वालों ने थोड़ी-बहुत मदद की और मनुखता दी सेवा समाजसेवी जत्थेबंदी ने परिवार के लिए फ्री एम्बुलेंस दी। इसी एम्बुलेंस से परिवार हैप्पी को लेकर वापस बिहार जा रहा है।
गांव में पहले भी हो चुके ऐसे हमले
जांगपुर में यह पहला मामला नहीं है। इसी साल हड्डारोड़ी के कुत्तों ने 9 साल के बाहरी राज्य के बच्चे को मार डाला था। पास के गांव हसनपुर में भी ऐसे कुत्ते तीन बच्चों की जान ले चुके हैं। प्रशासन ने कुछ कुत्तों को पकड़कर नसबंदी जरूर की थी, पर समस्या खत्म नहीं हुई। अब 8 साल के हैप्पी पर हमला फिर चिंता बढ़ा रहा है।
