जापान के आओमोरी प्रांत के पास सोमवार रात 11:15 बजे 7.5 तीव्रता का तेज भूकंप आया। पहले इसकी तीव्रता 7.6 बताई गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं।
सुनामी अलर्ट जारी और फिर वापस
जापान की मौसम एजेंसी ने आओमोरी, इवाते और होक्काइडो के लिए सुनामी की चेतावनी दी थी, जिसे कुछ घंटों बाद हटा लिया गया। भूकंप की वजह से कई घर डैमेज हुए और रोड्स धंस गईं, जिससे गाड़ियां फंस गईं।
अगले दिनों में और झटकों का अलर्ट
एजेंसी ने होक्काइडो से चिबा तक नॉर्थ-ईस्ट कोस्ट पर 8 तीव्रता तक के और भूकंप आने की चेतावनी दी है। लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की गई है।
बिजली गुल और आग की घटनाएं
भूकंप का केंद्र समुद्र में 70 किमी दूर और 50 किमी गहराई में था। आओमोरी में करीब 2,700 घरों में बिजली काट दी गई। शहर में आग लगने की दो घटनाएं भी सामने आईं।
