आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस यानी एआई आज दुनिया का काम करने का तरीका तेजी से बदल रहा है। एआई एक्सपर्ट स्टुअर्ट रसल्ल ने चेतावनी दी है कि एआई सिस्टम अब लगभग हर वो काम सीख रहे हैं जो अभी इंसान करते हैं। रसल्ल का कहना है कि आने वाले समय में कोई भी प्रोफेशन सेफ नहीं रहेगा।
यहां तक कि सर्जन जैसी हाइली ट्रेनेड जॉब भी एआई से बच नहीं पाएगी। उनका कहना है कि एआई बेस्ड रोबोट सिर्फ सात सेकंड में सर्जरी सीखकर इंसान से भी बेहतर सर्जन बन सकता है। रसल्ल ने कहा कि अब खतरा सिर्फ एम्प्लाइज तक नहीं, बल्कि सीईओ की जॉब भी एआई की वजह से रिस्क में है।
उन्होंने बताया कि एक टाइम ऐसा आ सकता है जब कंपनी का बोर्ड अपने सीईओ को कहे कि अगर वो एआई सिस्टम को डिसिशन लेने की पावर नहीं देंगे तो उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है, क्योंकि दूसरी कंपनियों में एआई -लेद लीडरशिप ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रही होगी।
80% बेरोजगारी की बड़ी चेतावनी
रसल्ल ने इसे दुनिया के लिए बड़ा क्राइसिस बताया और कहा कि आने वाले समय में 80% बेरोज़गारी तक की स्थिति बन सकती है। उनकी वार्निंग के बाद इंडस्ट्रीज में चिंता बढ़ गई है। इससे पहले भी कई टेक एक्सपर्ट्स ऐसी ही चेतावनी दे चुके हैं। हाल ही में गूगल सीईओ सुन्दर पिचाई ने कहा था कि एआई फ्यूचर में सीईओ जैसी रोल्स भी संभाल सकता है और अब एआई का असर सिर्फ टेक्नोलॉजी तक नहीं बल्कि लीडरशिप लेवल तक पहुंच चुका है।
