जीरकपुर 06 दिसंबर ।
विकास नगर और डिवाइन अपार्टमेंट में इन दिनों पीने के पानी का गंभीर संकट गहराता जा रहा है। सीवरेज पाइपलाइन डालते समय हुई गंभीर लापरवाही अब बड़े संकट का रूप ले चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार ठेकेदार द्वारा बिना किसी निरीक्षण और सुरक्षा मानकों के इतनी लापरवाही से खुदाई की गई कि एक मकान की नींव तक को नुकसान पहुंच गया। मकान की नींव के बिल्कुल पास की गई खुदाई से घर के ढहने का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है।
इस दौरान सीवरेज लाइन डालते वक्त पानी की सप्लाई लाइन भी टूट गई। इसके बाद लगातार दो दिनों तक पानी घर की नींव में रिसता रहा, जिससे आसपास के क्षेत्र में दलदल बन चुका है। प्रभावित परिवारों का कहना है कि हालात इतने खराब हैं कि लोग रातभर जागकर घर के भीतर किसी अनहोनी की आशंका में समय बिता रहे हैं।
पानी की टूटी लाइन के चलते विकास नगर और डिवाइन अपार्टमेंट में सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि लोगों को अपने खर्च पर पानी के टैंकर मंगवाकर गुजारा करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद जीरकपुर और सीवरेज विभाग पर आरोप लगाया है कि बिना किसी प्लानिंग, निरीक्षण या निगरानी के काम किया जा रहा है। उनकी मानें तो सीवरेज का काम सार्वजनिक सुविधा के बजाय अब सार्वजनिक परेशानी बन चुका है।
डिवाइन अपार्टमेंट के निवासी गौरव ने बताया कि पिछले 10 दिनों से हालात बद से बदतर बने हुए हैं। बिना पानी के परिवारों की दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है। “न नगर परिषद सुन रहा है, न सीवरेज बोर्ड। शिकायतें देने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहा, जिससे लोगों में भारी गुस्सा है,” गौरव ने कहा।
स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि टूटी पानी लाइन को तुरंत ठीक किया जाए और क्षतिग्रस्त मकान की मजबूती की जांच कर परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सीवरेज लाइन का कार्य उचित निरीक्षण के तहत ही करवाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
बॉक्स
विकास नगर की निवासी नीतू ठाकुर ने बताया कि उन्होंने कई बार ठेकेदार को खुदाई रोकने के लिए कहा, लेकिन उनकी अनुमति के बिना काम जारी रखा गया। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर इस लापरवाही से कोई बड़ा हादसा हो जाता है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?” ठेकेदार की लापरवाही और नगर परिषद की ढीली निगरानी को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।
कोटस
जसबीर सिंह, जेई सीवरेज बोर्ड
“सीवरेज की पाइप हमें बिल्कुल सीधी यानी एक लेवल पर डालनी पड़ती है। यह काम हम नगर परिषद के निर्देश पर कर रहे हैं। मकान को जो भी नुकसान हुआ है, उसे विभाग की तरफ से रिपेयर कर दिया जाएगा।”
