जीरकपुर 06 दिसंबर ।
लक्की ढाबे के पास स्थित एक दुकान से डीजे का कीमती सामान चोरी होने के मामले में जीरकपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता रिमांश सिंह, निवासी एकेएस कॉलोनी जीरकपुर ने बताया कि वह डीजे का व्यवसाय करता है और उसकी दुकान न्यू डिफेंस कॉलोनी, लक्की ढाबा के पास स्थित है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 25 नवंबर 2025 को वह एक शादी समारोह में गया हुआ था और इसके बाद कुछ दिनों तक दुकान नहीं जा सका। 28 नवंबर की सुबह करीब 6:03 बजे पड़ोसी अशोक कुमार जैन ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर खुला हुआ है। मौके पर पहुंचकर रिमांश सिंह ने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और अंदर रखा डीजे का सामान चोरी हो चुका था।
सीसीटीवी फुटेज में बड़ा खुलासा
फुटेज खंगालने पर सामने आया कि एक हरे रंग की कार में आया शख्स दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसा और सामान चोरी कर पास खड़े एक ऑटो रिक्शा में भरकर ले गया। आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस कार्रवाई शुरू
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई राजेश चौहान ने घटनास्थल की जांच की और शिकायत में बताए तथ्य सही पाए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4) व 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
जीरकपुर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान करने और चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए आसपास के इलाकों और मार्गों के सीसीटीवी कैमरों की सहायता से जांच तेज कर दी गई है। पुलिस ऑटो रिक्शा चालक और हरे रंग की कार दोनों की तलाश कर रही है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा।
