पंजाब के लुधियाना में लोहारा डाबा रोड पर एक mobile snatching की घटना सामने आई है। गली में चारपाई पर सो रही एक महिला के हाथ से बाइक सवार दो लड़के मोबाइल छीनकर फरार हो गए। महिला ने उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन दोनों भाग निकले। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
महिला के हाथ से छीना मोबाइल
पीड़ित महिला गीता ने बताया कि वह घर के बाहर गली में चारपाई पर लेटी थी। उन्हें शुगर है, इसलिए नींद आ गई थी। तभी दो लड़के बाइक पर आए जो कुछ समय से इलाके में घूम रहे थे। उन्होंने गीता के हाथ में पकड़ा मोबाइल झटके से छीन लिया और भाग गए। गीता ने पीछा करने की कोशिश की, पर वह पकड़ में नहीं आए। इलाके में नशेड़ी युवकों द्वारा ऐसी वारदातें आम हो चुकी हैं। पुलिस पेट्रोलिंग की कमी से इनका हौसला और बढ़ गया है।
सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की मांग
गीता ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इलाके में पहले भी मोबाइल स्नैचिंग होती रहती है। उनका फोन वीवो कंपनी का था, जिसकी कीमत करीब 20–25 हजार रुपये थी। घटना के बाद लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। गीता और इलाके के लोगों ने पुलिस से मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई की जाए।
