आज चंडीगढ़ के सेक्टर-33 स्थित भाजपा कार्यालय कमलम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ तथा आत्मनिर्भर भारत के तहत ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ अभियान को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाने की रणनीति तैयार करना था।
प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी और जनहितकारी पहलें देश को नई दिशा दे रही हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इन अभियानों को हर घर, हर नागरिक तक पहुंचाना भाजपा चंडीगढ़ का संकल्प है।
उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ इन अभियानों को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आने वाले दिनों में बूथ स्तर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी, संजीव राणा, कार्यक्रम सह-संयोजक अमित राणा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। पार्टी नेताओं ने अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव भी साझा किए।
भाजपा नेतृत्व का कहना है कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और ‘मन की बात’ के संदेशों को जनता तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।
