विश्व स्लैप चैंपियन एस. जुझार सिंह, जिन्होंने रूस के अनातोली गलुश्का को हराकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है, उन्हें आज विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर उद्योगपति अवतार सिंह भोगल ने उन्हें एक हाई-एंड साइकिल भेंट कर उनकी उपलब्धि का गौरव बढ़ाया।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों में एस. गुरचरण सिंह जेमको, इंदरजीत नैवुग, राजिंदर सरहाली, सोनू मक्कड़ और अमरीक जैमल शामिल रहे। सभी ने जुझार सिंह की जीत को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
जुझार सिंह ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि से उनका हौसला और बढ़ा है तथा वे आगे भी देश के लिए और बड़े खिताब जीतने का प्रयास जारी रखेंगे।
