लुधियाना में एक एटीएम ठगी करने वाला गिरोह फिर से एक्टिव हो गया है। ये लोग ज़्यादातर बुजुर्गों या सीधे-साधे लोगों को टारगेट करते हैं। जैसे ही कोई पैसे निकालने आता है, गिरोह के मेंबर उनका पिन देख लेते हैं और मौका मिलते ही कार्ड बदलकर अकाउंट से पैसे उड़ा देते हैं। ऐसा ही एक केस सामने आया जो सीसीटीवी में साफ दिखा।
कैसे हुई वारदात
शुक्रवार देर रात अवधेश पांडे, जो ईश्वर कॉलोनी ढंडारी में रहते हैं, एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे। तभी एक अनजान शख्स बाइक पर आया और उनके पीछे खड़ा हो गया। उसने पीछे से पासवर्ड देख लिया। फिर चालाकी से एटीएम स्क्रीन के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
अवधेश ने उसे हटने को कहा, but उसने बहाना बनाया कि मशीन गंदी है। वो कार्ड “साफ करने” के बहाने बाहर ले गया और उसी समय अपना कार्ड उनके कार्ड से बदल दिया।
8200 रुपये निकालकर फरार
शातिर व्यक्ति ने दूसरी मशीन पर अपना कार्ड डाला और अवधेश से पिन डालने को कहा। पिन डालते ही वो वहां से भाग गया। जब अवधेश ने कार्ड निकाला, तो वो उनका कार्ड था ही नहीं। बाहर निकलते-निकलते आरोपी बाइक लेकर फरार हो चुका था।
कुछ ही मिनटों में मैसेज आया कि 8200 रुपये अकाउंट से निकल गए। अवधेश ने तुरंत कार्ड ब्लॉक कराया।
पुलिस को दी जाएगी शिकायत
अवधेश का कहना है कि घटना रात करीब 9:30 बजे की है। रात में पुलिस चौकी नहीं जा सके, अब दिन में शिकायत देंगे। सीसीटीवी फुटेज भी ले लिए गए हैं जिनमें आरोपी का चेहरा साफ दिख रहा है।
