सुनील पांडे
लुधियाना 6 दिसंबर। शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे बुजुर्गों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला क्षेत्र का नाम का है, जहाँ शुक्रवार शाम टहलने निकली बुजुर्ग महिला से दो बाइक सवार लुटेरों ने सोने की बालियां छीन लीं और फरार हो गए। पीड़िता महिला का 55 वर्षीय सुरिंदर कौर अपनी गली में रोज की तरह घर के बाहर दरवाजे में खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आए बदमाशों ने झपट्टा मारकर बालियां खींच लीं। महिला शोर मचाती रह गई, परंतु आरोपी पलक झपकते ही मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। थाना टिब्बा के इंचार्ज अमरजीत सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा। लोगों में घटना को लेकर खासा आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि लुटेरों के हौसले पस्त हों और ऐसी घटनाओं पर रोक लगे।
—
