जीरकपुर 05 दिसंबर :
सफाई कर्मियों द्वारा उठाई जा रही समस्याओं और उनके रोजगार पर संकट को लेकर आज नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के सदस्य प्रियंक कानूनगो विशेष तौर पर नगर परिषद जीरकपुर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों से रूबरू होकर उनकी शिकायतों को विस्तार से सुना। बैठक में एडीसी मोहाली अनमोल सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
सफाई कर्मियों, विशेषकर वाल्मीकि समाज से जुड़े कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार बड़े कॉन्ट्रैक्ट देने के नाम पर उनकी रोज़ी-रोटी पर चोट कर रही है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंक कानूनगो ने कहा कि सफाई कर्मचारी सालों से शहर की सेवा कर रहे हैं और आज उन्हें ही मजबूरन संघर्ष की स्थिति में धकेला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कई सफाई कर्मी घर-घर कूड़ा इकट्ठा कर मामूली आय से अपना गुजारा चला रहे हैं, लेकिन अब दिल्ली से कंपनियां लाकर पंजाब के सफाई कर्मियों का रोजगार छीना जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सबसे पहले इन्हीं कर्मियों के रिक्शा और ई-रिक्शा पर ₹5000 के चालान काटकर दबाव बनाने का काम कर रही है। प्रियंक कानूनगो ने कहा कि इतिहास में ब्रिटिश सरकार ऑपरेस्ड लोगों पर जुर्माने लगाकर दमन करती थी और आज वही तरीका फिर अपनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा यदि वाल्मीकि समाज को कचरा प्रबंधन के काम से हटाया गया तो यहां अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाने की साजिश सामने आएगी। कंपनियां बाहरी लोगों को बसाकर नया वोट बैंक बनाने की प्लानिंग कर रही हैं। हम वाल्मीकि समाज की रोज़ी-रोटी पर चोट नहीं होने देंगे।
उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर जीरकपुर या पंजाब में कहीं भी वाल्मीकि समाज की नौकरी छीनने की कोशिश हुई तो जिम्मेदार लोगों को दोबारा जेल जाना पड़ सकता है। सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे। हमने राज्य सरकार को निर्देश भेज दिए हैं और जवाब का इंतजार कर रहे हैं।”
बॉक्स
क्या कहा एडीसी मोहाली ने
इस दौरान एडीसी मोहाली अनमोल सिंह ने सफाई कर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार और जिला प्रशासन उनके साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा की “सॉलिड वेस्ट व मैनेजमेंट से जुड़े सभी कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा हैं। कई बार समस्याएं और मतभेद होते हैं, लेकिन बातचीत से उनका समाधान निकाला जाएगा। प्रशासन बातचीत के लिए हमेशा उपलब्ध है और आगे भी बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा।”
बैठक में नगर परिषद जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी परविंदर सिंह भट्टी, एमई चरणपाल सिंह, एटीपी लखबीर सिंह, तथा सेनेटरी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
