डेराबस्सी 05 दिसंबर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘शुक्रवार–डेंगू ते वार’ के तहत आज आर.के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेराबस्सी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सिविल सर्जन डॉ. सगीता जैन और एसएमओ डॉ. धर्मिंदर सिंह के दिशा-निर्देशों अनुसार, नोडल अफसर डॉ. दीपिंदर कौर आनंद की अगुवाई में आयोजित किया गया। इस दौरान एसआई रजिंदर सिंह और एसडीएच की एंटी-डेंगू टीमों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों और स्टाफ को डेंगू के कारण, इसके लक्षण, बचाव और समय पर इलाज के महत्व बारे विस्तार से बताया गया। डॉ. दीपिंदर कौर आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि भले ही वर्तमान समय में डेंगू के मामलों में कमी आई है, लेकिन लापरवाही अभी भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव की आदतें हर नागरिक को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनानी चाहिएं।
उन्होंने बच्चों को समझाया कि घरों में किसी भी स्थान पर पानी खड़ा नहीं होने देना चाहिए। फ्रिज की ट्रे, गमले, टायर, खाली ड्रम और मिट्टी के बर्तनों में जमा पानी को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ किया जाए। यदि कहीं पानी जमा हो जाए तो उसमें काला तेल डालकर मच्छरों के लार्वा को नष्ट करें। डॉ. दीपिंदर ने बच्चों को पूरी बांह वाले कपड़े पहनने, मच्छर भगाने वाली क्रीम का उपयोग करने और रात में मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी।
उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार हो तो उसे तुरंत नज़दीकी सरकारी डिस्पेंसरी या अस्पताल जाकर जांच करवानी चाहिए, जहां डेंगू की जांच और इलाज बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है।
कार्यक्रम के दौरान डेंगू हॉटस्पॉट क्षेत्रों के सरकारी और निजी स्कूलों में भी डेंगू सुपरवाइज़र कुलविंदर कुमार ने छात्रों को डेंगू से संबंधित जानकारी दी और बचाव के उपाय समझाए।
इस मौके पर एसआई रजिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, डेंगू सुपरवाइज़र रजिंदर सिंह, कुलविंदर कुमार, आर.के. पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार, चेयरमैन हितेश कत्याल, आशा वर्कर समेत स्कूल स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
