पंचकूला पुलिस की सक्रियता एक बार फिर सामने आई, जब बीते दिन ईआरवी-709 की टीम ने गश्त के दौरान चोरी हुई एक बाइक बरामद कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। रोज़ाना की तरह क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु गश्त पर निकली टीम माजरी चौक के पास पहुँची, जहाँ सड़क किनारे खड़ी एक संदिग्ध एवं लावारिश बाइक मिली।
बिना किसी देरी के ईआरवी टीम के सदस्यों ने बाइक की बारीकी से जांच की। चैकिंग के दौरान पाया गया कि यह चोरी की बाइक है। इसे तुरंत सेक्टर-1 पुलिस चौकी में खड़ा किया गया और वाहन मालिक तथा चोरी की घटना से संबंधित जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
तफ्तीश में सामने आया कि यह बाइक करीब एक माह पहले पंजाब से चोरी हुई थी और चोरी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज की जा चुकी थी। अब सभी कानूनी प्रक्रियाएँ पूरी होने के बाद वाहन को उसके वास्तविक मालिक को सौंप दी जाएगी।
ईआरवी टीम की इस तत्परता, चौकसी और पेशेवराना कार्यशैली की डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने सराहना की और उन्होंने पूरी टीम जिसमें इंचार्ज सुरेंद्र पाल, एसपीओ रंजीत और होमगार्ड जगपाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान ईआरवी इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर रामू स्वामी भी मौजूद थे।
