पंजाब में अभी भी काफी लोग बिना टिकट ट्रेन में सफर कर रहे हैं। इस वजह से न सिर्फ रेलवे का राजस्व घट रहा है बल्कि जो लोग टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं, उन्हें भी दिक्कत होती है। नवंबर 2025 में फिरोजपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने 44,715 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा और उनसे 3.16 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला। अक्टूबर की तुलना में नवंबर में ये संख्या 19% ज्यादा थी।
रेलवे की अपील
रेल अफसरों ने साफ कहा है कि बेटिकट यात्रा बिलकुल न करें। उनका कहना है कि धरपकड़ आगे भी जारी रहेगी ताकि सभी यात्री सही तरीके से सफर कर सकें।
गंदगी फैलाने वालों पर भी जुर्माना
रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में गंदगी फैलाने वालों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा। नवंबर में 380 यात्रियों को पकड़ा गया और एंटी-लिटरिंग एक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया।
विशेष अभियान जारी
फिरोजपुर मंडल के डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि टिकट चेकिंग और सफाई अभियान लगातार चलेंगे। उन्होंने यात्रियों से कहा कि हमेशा टिकट लेकर ही यात्रा करें और सफाई का ध्यान रखें।
