जालंधर के इनोसेंट स्कूल के दसवीं के छात्र उत्कृष्ट ने बैंकाक में हुई एशियन यूथ गेम्स के तहत चेस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। उत्कृष्ट की टीम में केरल के अर्पित और तेलंगाना के श्रीराम आदर्श भी शामिल थे। फाइनल में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आरका क्रिश्चियन ज्ञान कर्लो के साथ कड़ा मुकाबला किया और भारत की टीम को गोल्ड मेडल मिला।
छह साल की उम्र से चेस में दिलचस्पी
उत्कृष्ट ने केवल छह साल की उम्र में चेस खेलना शुरू किया। उनके नाना धर्मवीर कुमार ने उन्हें प्रेरित किया। स्कूल में खेलते-खेलते उनका नाम जिला स्तरीय मुकाबलों में आ गया।
निखार और सफलता की कहानी
लॉकडाउन के दौरान उत्कृष्ट ने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी और अंडर 14 मुकाबले में पंजाब की अगुवाई करते हुए गोल्ड जीता। अब 16 साल की उम्र में उन्होंने अंडर 18 में बैंकाक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। अपने माता-पिता और कोच की मदद से उत्कृष्ट ने अपनी मेहनत और टैलेंट से यह मुकाम हासिल किया।
