बीसीएम आर्य स्कूल, लालटन में विश्व मृदा दिवस के मौके पर एक खास सेशन रखा गया, जिसमें पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को मिट्टी बचाने और सस्टेनेबल खेती की जरूरत के बारे में समझाया गया। इस सेशन को मृदा विज्ञान विभाग के हेड और सीनियर मृदा रसायनज्ञ डॉ. अमरदीप सिंह तूर ने लीड किया। उन्होंने मिट्टी की हेल्थ कैसे बेहतर रखी जाए, खेती में कौन-कौन सी मॉडर्न टेकनीक इस्तेमाल होती हैं और सस्टेनेबल एग्रीकल्चर क्यों जरूरी है—इन सब पर आसान भाषा में जानकारी दी।
सीख और इंटरेक्शन से भरा सेशन
सेशन काफ़ी इंटरेक्टिव रहा। पैरेंट्स और बच्चों को प्रैक्टिकल तरीके से बताया गया कि वे छोटे-छोटे कदमों से कैसे एनवायरनमेंट को सपोर्ट कर सकते हैं और मिट्टी बचाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
प्रधानाचार्या ने की तारीफ़
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कृतिका सेठ ने सभी की एक्टिव पार्टिसिपेशन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे एजुकेशनल प्रोग्राम बच्चों को जिम्मेदार और एनवायरनमेंट-फ्रेंडली सिटीजन बनने में मदद करते हैं। स्कूल आगे भी ऐसे नॉलेज-बेस्ड इवेंट्स करवाने के लिए तैयार है।
