देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की चार्जिंग की समस्या को दूर करने के लिए ईवीअब 3G एनर्जी स्टेशन्स बनाने जा रहा है। पहली बार इन स्टेशनों पर ही सोलर , विंड , थर्मल और हाइड्रोजन पावर जनरेट होगी, यानी पूरी तरह ग्रिड -फ्री चार्जिंग का सिस्टम होगा।
इन स्टेशनों पर 200 KW से 500 KW के अल्ट्रा -फ़ास्ट चार्जेज लगाए जाएंगे, जिससे कोई भी इलेक्ट्रिक कार 30 मिनट से भी कम समय में 100–200 km की रेंज चार्ज कर पाएगी। पहले फेज में ये स्टेशन्स देश के पहले ईवी हाईवे—दिल्ली -गुरुग्राम -जयपुर कॉरिडोर और दिल्ली -आगरा हाईवे पर शुरू होंगे।
5 दिसंबर को गुरुग्राम के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोलर एनर्जी में होने वाली मीटिंग में इसका पूरा रोडमैप फाइनल होगा। 3G चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह ग्रीन एनर्जी पर चलेगा और हर साल 8,000 टन CO₂ बचा सकेगा। एक स्टेशन लगभग 3.2 MW पावर जनरेट करेगा, जिसमें गाड़िया , बसे और ट्रक्स एक साथ चार्ज हो सकेंगे। साथ ही ये स्तातिओंस ‘एआई लोड मैनेजमेंट , 5G नेटवर्क और स्मार्ट रूट गाइडेंस जैसी सुविधाओं से लैस होंगे। इस प्रोजेक्ट से पर्यटन और लॉजिस्टिक्स को भी बूस्ट मिलेगा।
हर 50 किलोमीटर पर चार्जिंग हब होने से लोग ईवी में लंबी दूरी का सफर आराम से कर पाएंगे और लोगिस्टिक कम्पनीज भी इलेक्ट्रिक ट्रक्स लाने की तैयारी कर रही हैं। गुरुग्राम में देश के सबसे बड़े ईवी स्टेशन्स पहले से ही काम कर रहे हैं, सेक्टर 52 में 100 और सेक्टर 86 में 121 चार्जिंग पॉइंट्स हैं। ये दोनों स्टेशंस रोजाना 800–1000 ईवी चार्ज कर रहे हैं और अब इन्हें 3G मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा। दिल्ली से जयपुर तक लगभग 280 किलोमीटर लंबा इ हाईवे पूरी तरह तैयार होने के बाद दुनिया का सबसे लंबा इ हाईवे बनेगा, जो आगे 500 किलोमीटर तक बढ़ेगा।
