पंजाब में सिख आस्था से जुड़े तीन बड़े शहर अमृतसर, श्री आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो अब पवित्र नगरी के तौर पर विकसित किए जाएंगे। यहां श्री अकाल तख्त, श्री केसगढ़ साहिब और श्री दमदमा साहिब जैसे तीन तख्त स्थित हैं। पंजाब सरकार ने हाल ही में इन जगहों को पवित्र शहर का दर्जा दे दिया है।
क्या-क्या रहेगा पूरी तरह बंद
इन पवित्र गलियारों में अब मांस-मछली, शराब, बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू और नशे से जुड़े सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री और सेवन पूरी तरह रोक दिया जाएगा। यहां मौजूद होटल और रेस्टोरेंट भी नॉन-वेज या शराब सर्व नहीं कर सकेंगे। यह प्रस्ताव पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में सर्वसम्मति से पास हुआ।
सरकार का मानना क्या है
सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह सिख संगत की सालों पुरानी मांग थी और अब इन शहरों को वर्ल्ड-क्लास धार्मिक पर्यटन हब बनाया जाएगा। सरकार का फोकस स्वच्छता, सुरक्षा, विकास और अवैध गतिविधियों पर सख्ती पर रहेगा।
विरोध और दावे
अकाली दल का कहना है कि इन शहरों को पवित्र का दर्जा पहले ही मिल चुका था। वहीं आप सरकार का कहना है कि यह पहली बार आधिकारिक तरीके से घोषित किया गया है।
विशेषज्ञों की राय
धार्मिक मामलों के जानकार मानते हैं कि इस फैसले से इन ऐतिहासिक शहरों की सांस्कृतिक पहचान मजबूत होगी और धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा। श्रद्धालु भी इसे सिख इतिहास के लिए बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।
