पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में दो दिनों तक चला इंटरनेशनल पोएट्री फेस्ट काफी खास रहा। इस फेस्ट में डच, फ्रेंच, तिब्बती, संथाली, पंजाबी, हिंदी, इंग्लिश और असमी भाषा के पोएट्स ने अपनी खूबसूरत कविताएं शेयर कीं।
यह कार्यक्रम पंजाबी विभाग, EMRC और भाषा विभाग पंजाब ने संस्था संगत पंजाब और चेयर पोएट्री इवनिंग्स कोलकाता के साथ मिलकर करवाया। मेन सेशन यूनिवर्सिटी साइंस ऑडिटोरियम में हुआ। इस सेशन में कीरा वुक, मेलानी लाबेले, तेनजिंग सुंडे, केवल बिनाबी, पी रमन, रॉबिन न्गोंग, चंद्र प्रकाश देवल, राकेश रंजन, निर्मला पुतुल मुर्मू, अंशुमान कार, पाल कौर, अदनान कफील दरवेश, प्रियंवदा सिंह इल्हान समेत कई कवियों ने कविताएँ पेश कीं।
संगत पंजाब के प्रेसिडेंट डॉ. सुरजीत सिंह ने कहा कि यह फेस्ट इंडियन और इंटरनेशनल पोएट्स को एक ही प्लेटफार्म पर लाता है, जहां अलग-अलग भाषाओं की पोएट्री सुनना मैन हाइलाइट्स रहा।
कवि स्वामी अंतर नीरव ने कहा कि मल्टीलिंगुअल और मल्टीकल्चरल सेलिब्रेशन का यह उत्सव नई जनरेशन को लिटरेचर की बेहतर अंडरस्टैंडिंग देता है। उत्सव डायरेक्टर सहजमीत ने बताया कि कविताओं के पंजाबी और इंग्लिश ट्रान्सलेशन्स भी पढ़े गए। अलग-अलग सेशन्स में नीतू, सहजमीत, अलीशा और मंजीत ने स्टेज संभाला।
