हरियाणा पुलिस द्वारा राज्यभर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 कुख्यात अपराधियों सहित 305 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
भिवानी, झज्जर, सिरसा और फतेहाबाद पुलिस ने सबसे प्रभावी प्रदर्शन किया, जहां तलवार, देसी कट्टा, नकदी और भारी मात्रा में नशा बरामद किया गया। सिरसा में एनडीपीएस के 6 मामलों में वांटेड सुदेश रानी और फतेहाबाद में पोक्सो व दुष्कर्म के आरोपी अरुण कुमार को पकड़ा गया, जबकि कैथल, पानीपत और रेवाड़ी से भी इनामी आरोपी गिरफ्तार हुए। नशा व अवैध शराब माफिया पर करारी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने 4307 लीटर अवैध शराब, फतेहाबाद में 2.7 किलो अफीम और फरीदाबाद-रेवाड़ी में गांजा, स्मैक व बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद कीं।
राज्यभर में कुल 530 ग्राम गांजा, 100 ग्राम से अधिक हेरोइन और 2.86 किलो अफीम जब्त की गई। अवैध हथियारों पर भी चोट करते हुए 4 देसी कट्टे, 2 पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज 1.06 करोड़ की ठगी शिकायतों में से 55.34 लाख रुपये फ्रीज कर पीड़ितों का नुकसान रोका और 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 7.39 लाख रुपये वापस दिलवाए।
फरीदाबाद पुलिस ने गैस कनेक्शन और टेलीग्राम टास्क फ्रॉड में शामिल अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया और दो दिनों में 85 नशा-जुआ ठिकानों पर छापेमारी कर 11 आरोपी पकड़े। करनाल पुलिस ने 18 किलो से अधिक डोडा पोस्त व स्मैक बरामद कर 4 तस्करों को पकड़ा, जबकि पलवल पुलिस ने 40 स्थानों पर दबिश देकर नशा व सट्टा खाईवालों को गिरफ्तार किया और चार महीने से लापता 14 वर्षीय बच्चे को दिल्ली से सुरक्षित बरामद किया। पूरी कार्रवाई ने अपराधियों में खौफ और जनता में सुरक्षा की भावना दोनों को मजबूत किया है।
