चंडीगढ़ में गैंगस्टर इंद्रपीत सिंह पैरी की हत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ा सुराग मिला है। जांच में सामने आया है कि पैरी की हत्या की साजिश करीब एक सप्ताह पहले पंजाब में रची गई थी। हत्या के दिन शूटर पूरी तैयारी के साथ चंडीगढ़ पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देने के बाद शहर से निकलने की पूरी योजना बना चुके थे।
सूत्रों के अनुसार शूटर खरड़ में मौजूद थे, जहां से निकलते समय उन्होंने एक बड़ी फूड कंपनी के आउटलेट से तीन बर्गर खरीदे। ये बर्गर वारदात के बाद छोड़ी गई शूटरों की क्रेटा कार में मिले हैं। पुलिस अब इन्हीं बर्गरों के आधार पर आउटलेट्स के सीसीटीवी खंगाल रही है। उम्मीद है कि कैमरों में हमलावरों की तस्वीरें मिलने से उनकी पहचान हो सकेगी।चंडीगढ़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए तलाशी को खरड़ तक बढ़ा लिया है। हालांकि, खरड़ टोल प्लाज़ा के कैमरों में शूटरों की कार नजर नहीं आई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोमवार शाम 4:35 बजे हमलावरों की कार मोहाली मैक्स अस्पताल के सामने देखी गई | 6:15 बजे सेक्टर-26 में पैरी की हत्या के बाद वही कार पंचकूला में दाखिल हुई| पंचकूला के एमडीसी क्षेत्र में कार छोड़कर तीन में से दो आरोपी साथ निकले, जबकि एक अलग दिशा में गया |
पंचकूला में लगे कैमरों में आरोपियों को पैदल भागते हुए देखा गया है।
एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि कुछ संदिग्धों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। हालांकि, कार में लगे कैमरों में आरोपियों के चेहरे साफ दिखाई नहीं दे रहे।जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी सेक्टर-25/38 लाइट पॉइंट होते हुए चंडीगढ़ में घुसे थे।
लुधियाना तक पहुंची पुलिस, एजीटीएफ भी सक्रिय
हमलावरों की कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस की एक टीम लुधियाना के रमेश नगर पहुंची।
इसके अलावा पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ,चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच,
खरड़ क्राइम ब्रांच,पंचकूला क्राइम ब्रांच, जिला क्राइम सेल साइबर क्राइम थाना सब मिलकर कातिलों को पकड़ने में जुटे हैं। बुधवार को पुलिस ने पूरा दिन नयागांव के कैमरे खंगालने में लगाया, क्योंकि आरोपी वारदात से एक घंटा पहले वहां भी गए थे। पुलिस को शक है कि वे हथियार लेने नयागांव पहुंचे होंगे।
सोनू नोल्टा हत्याकांड से भी कनेक्शन तलाश रही पुलिस
सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस संभावना की जांच कर रही है कि सोनू नोल्टा हत्याकांड के वांटेड आरोपी पीयूष पिपलानी का पैरी की हत्या में कोई रोल तो नहीं।जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि पैरी के एक दोस्त ने उसे अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर साथ चलने को कहा था, लेकिन पैरी ने मना कर दिया। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि पैरी किन-किन क्लबों में आता था और उससे जुड़े लोग कौन थे।
