लुधियाना के साहनेवाल में 1 दिसंबर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बेटी की डोली विदा कर फतेहगढ़ सरहिंद लौट रहे परिवार की इनोवा कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दुल्हन के माता-पिता और चाची की मौत हो गई, जबकि दो रिश्तेदार घायल हुए।
कैश और ज्वेलरी गायब
हादसे के बाद परिवार ने मदद के लिए अन्य लोगों को बुलाया और घायलों को बाहर निकाला। इसी दौरान कार में रखे 3 लाख रुपए, एप्पल फोन और 15-16 तोले सोना गायब हो गए। मृत महिला का नेकलेस भी चोरी हो गया।
थाने में भी नहीं मिला सामान
अंतिम संस्कार के बाद परिवार ने कार को साहनेवाल थाने में चेक किया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। दुल्हन के मामा नरेश अरोड़ा ने बताया कि शादी का सारा पैसा उनके पास था। शगुन के लिए रखे कुछ पैसे ही बच पाए।
जांच जारी
थाना साहनेवाल के सब-इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह ने बताया कि अब मामले की जांच की जा रही है।
